📗📗 Computer Questions for CCC exam 📚
- 📱Question :-वह कौन सी मैमोरी है जिसमें उसके बनाते समय ही प्रोग्रामिंग की जाती है-Ans- प्रोम (PROM) ☑
- 📱Question :- प्रिंट किए हुए टैक्स्ट को सीधे इनपुट करने के लिए निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है -Ans- MICR ☑
- 📱Question :-UNIVAC का पूरा नाम है-Ans- यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर ☑
- 📱Question :- एक लाइट पेन-Ans- पॉइंटिंग डिवाइस है ☑
- 📱Question :-बस टोपोलोजी को ……… भी कहा जाता है-Ans- लिनियर बस ☑
- 📱Question :- एक प्लास्टिक Pad के नीचे स्विच से जुड़ने वाला एक इनपुट डिवाइस जिसे निम्न में से किस चिन्ह के साथ समझाया जा सकता है-
(A) पंचड कार्ड
(B) टच पैड
(C) पंचड पेपर
(D) उपर्युक्त में से कोई
Ans- उपर्युक्त में से कोई - 📱Question :-निम्न में से किस कुंजी के द्वारा आप प्रेजेंटेशन में उपलब्ध सभी स्लाइड को एक साथ सिलेक्ट कर सकते हैं-Ans- Ctrl+A ☑
- 📱Question :- निम्न में से कौन सी मेमोरी एक सेकंड में बहुत बार रिफ्रेश हो सकती है-Ans- डायनमिक रैम ☑
- 📱Question :-ऑफलाइन डिवाइस है-Ans- एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है ☑
- 📱Question :- MIPS का पूरा नाम है-Ans- मिलियंस ऑफ इंस्ट्रक्शंस पर सैकंड
- 📱Question :-माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार हुआ था-Ans- 1971 ☑
- 📱Question :- कम्प्यूटर की गति को मापा जा सकता है-Ans- क्लोक साइकिल ☑
- 📱Question :- स्टोरेज की सबसे छोटी इकाई है-Ans- बिट ☑
- 📱Question :- टास्क पेन (Task Men) किस मेन्यू में मिलेगा-Ans- व्यू ☑
- 📱Question :-निम्न में से कौन आपको एक समय में एक स्लाइड देखने व उसे एडिट करने की अनुमति प्रदान करता है-Ans- नॉर्मल ☑
- 📱Question :- ऑक्टल नंबर का आधार है-Ans- 8 ☑
- 📱Question :-LILO कहां जाता है-Ans- लाइनेक्स लोडर ☑
- 📱Question :- मॉनिटर एक TV सेट की तरह होता है, लेकिन यह-
(A) TV सिग्नल प्राप्त नहीं करता है
(B) साफ पिक्चर नहीं देता है
(C) ग्राफिक्स नहीं दर्शाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑ - 📱Question :-कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव का कार्य होता है-Ans- डिस्क से प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने में ☑
- 📱Question :- निम्न में से कौन-सा C.P.U. का एक भाग है-
(A) की-बोर्ड
(B) प्रिंटर
(C) टेप
(D) अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट
Ans- अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट ☑ - 📱Question :-इंपैक्ट प्रिंटर किसकी तरह काम करता है-Ans- टाइपराइटर ☑
- 📱Question :- करेंसी (currency) का एक्सेल में निशान है-Ans- $ ☑
- 📱Question :-फोल्डर का फाइलों के प्रबंधन (manage) में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे-Ans- एक्सप्लोरर ☑
- 📱Question :- स्पीच संयोजक (Synthesizer) है-Ans- आउटपुट डिवाइस ☑
- 📱Question :-गति की सबसे तेज इकाई है-Ans- पाईको (Pico) सैकंड ☑
- 📱Question :- OSI का पूरा नाम है-Ans- ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन ☑
- 📱Question :-UTP का पूरा नाम है-Ans- Unshielded Twisted Pair ☑
- 📱Question :- ऑफिस में डाटा शेयर करते ……… समय डॉक्यूमेंट वह डॉक्यूमेंट है जिसमें डाटा की सर्वप्रथम प्रविष्टि (Entry) की गयी है-
(A) सोर्स - 📱Question :-नेटवर्क पर अगर कोई कंप्यूटर किसी अन्य यूजर के साथ संसाधन (resources) शेयर करता है तो उसे कहेंगे-Ans- सर्वर ☑
- 📱Question :- विंडो में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है-
(A) लिफ्टिंग - 📱Question :- मुख्य मेमोरी है-Ans- वोलेटाइल ☑
- 📱Question :- मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर एक-Ans- आउटपुट डिवाइस है ☑
- 📱Question :- 1GB बराबर है-Ans- 1024 MB ☑
- 📱Question :- डॉक्यूमेंट को नेविगेट करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाएगा-Ans- हाइपरलिंक ☑
- 📱Question :-निम्न में से किस क्लाइंट प्रोग्राम के द्वारा इंटरनेट सर्विस तथा WWW पर उपलब्ध संसाधन का प्रयोग कर सकते हैं-Ans- वेब सर्वर ☑
- 📱Question :- टेबल के बनने के बाद निम्न में से क्या संभव नहीं है-
(A) टेबल में रो को जोड़ पाना
(B) कॉलम को जोड़ना या डिलीट करना
(C) टेबल में जोड़े गए कॉलम्स को बांटना
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans- उपयुक्त में से कोई नहीं ☑ - 📱Question :-DSLका पूरा नाम है-Ans- डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ☑
- 📱Question :- कम्प्यूटर नेटवर्किंग में कंप्यूटर हार्डवेयर के भागो को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है-Ans- कम्प्यूटर आर्कीटेक्चर ☑
- 📱Question :-कंप्यूटर के किस भाग को आप देख व छू सकते हैं-Ans- पेरीफेरल ☑
- 📱Question :- एक स्टैंडर्ड डॉक्यूमेंट के नाम व पते को एक साथ जोड़ने की सुविधा कहलाती है-Ans- मेल मर्ज (mail merge) ☑
- 📱Question :-…………लेयर द्वारा डाटा का फिजिकल पाथ (रास्ता) निश्चित किया जाता है-Ans- फिजिकल ☑
- 📱Question :- वह मॉडम जो सिस्टम यूनिट के अन्दर होता है, कहलाता है-Ans- इंटरनल मॉडम ☑
- 📱Question :-.wav व .mid किस प्रकार की फाइल है जिन्हें पावर-पॉइंट में जोड़ा जा सकता है-Ans- साउंड फाइल ☑
- 📱Question :- वर्ड में ड्रॉप केप्स का प्रयोग किया जाता है-
(A) कैरेक्टर के लिए
(B) वाक्य के लिए
(C) शब्द के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑ - 📱Question :-FORTAN है-Ans- फॉर्मूला ट्रांसलेशन ☑
- 📱Question :- पर्सनल कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट में निश्चित रूप से नहीं पाए जाते हैं-Ans- मॉडम ☑
- 📱Question :-UNDO का शॉर्टकट है-Ans- Ctrl+Z ☑
- 📱Question :- कोएक्सियल केबल (Coaxial Cable) किस प्रकार की सूचना का माध्यम है-Ans- वायर्ड सूचना का माध्यम ☑
- 📱Question :-…………प्रेजेंटेशन का एक इलेक्ट्रॉनिक पेज है-Ans- स्लाइड ☑
- 📱Question :- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी चीज को कट करने के लिए किस शॉर्टकट का प्रयोग होता है-Ans- Ctrl+X ☑
- 📱Question :-डेस्कटॉप पर उपलब्ध एक एप्लीकेशन को किस शॉर्टकट के द्वारा चलाया जा सकता है-
(A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
(B) राइट क्लिक पर ओपन ऑप्शन को सैलेक्ट करके
(C) आइकन को सैलेक्ट करके एंटर कुंजी दबाने से
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 📱Question :- जब एक्सेल वर्कशीट को वर्ड डॉक्युमेंट में प्रविष्ट (Insert) करते हैं, तो निम्न में से कौन सत्य होगा-
(A) वर्ड एक डेस्टीनेशन डॉक्युमेंट है - 📱Question :- लेजर प्रिंटर का प्रयोग करता है
(A) रास्टर (Raster) स्केन - 📱Question :- पिक्चर व ड्राइंग जो V.D.U पर दिखाई देती है, वह प्रयोगकर्ता को किस प्रोग्राम्स ऑप्शन को सैलेक्ट करने की अनुमति प्रदान करती है-Ans- आइकन्स ☑
- 📱Question :- अगर आपका डॉक्यूमेंट हंड्रेड 100% से अधिक है तो आपको कितने स्क्रॉल (Scroll) बार दिखाई देंगे-
(A) दो - 📱Question :- एक वर्ड डॉक्यूमेंट में टाइपिंग करते समय आप किस कुंजी के द्वारा कोड का बेस दाखिल (Insert) करेंगे-Ans- Ctrl + F9 ☑
- 📱Question :- किसके प्रयोग द्वारा आप वर्तमान में चालू एप्लीकेशन के रो को प्रबंधित कर सकते हैं व एप्लीकेशन के टाइटल बॉक्स को खोल सकते हैं-Ans- टास्क बार ☑
- 📱Question :- निम्न में से कौन एक सैल के नम्बर के रूप में डाला जा सकता है-
(A) 1,300.00
(B) 5000.00
(C) 1.1e+2
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 📱Question :- एक्सेल में पूरी वर्कशीट को किसके प्रयोग से सैलेक्ट किया जा सकता है-Ans- Ctrl + Shift + Spacebar ☑
- 📱Question :- सॉफ्टवेयर निर्देश द्वारा यूजर की जरूरतों के समाधान की प्रक्रिया कहलाती है-Ans- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ☑
- 📱Question :- इनफ्रारेड (infrared) किस प्रकार का माध्यम हैं-Ans- वायरलेस कम्युनिकेशन माध्यम ☑
- 📱Question :- डायनामिक रैम स्टैटिक रैम के मुकाबले किस तरह से नुकसानदायक है-Ans- बिट ज्यादा प्रयोग होते हैं ☑
- 📱Question :- ISO का पूरा नाम है-Ans- इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन ☑
- 📱Question :- नेटस्केप मैसेंजर को प्रारंभ करने के लिए क्या करेंगे-
(A) स्टार्ट पर क्लिक-हाईलाइट प्रोग्राम- नेटस्केप कम्युनिकेटर चुने- नेटस्केप मैसेंजर चुने - 📱Question :- बुलेट को पहले जैसा बनाने के लिए निम्न में से आप प्रयोग करेंगे-
Ans- शिफ्ट + एंटर (Shift + Enter) कुंजी का ☑ - 📱Question :- निम्न में से क्या सही है-
(A) =AVERAGE (4,5,6,7)
(B) =AVERAGE (A1,B1,C1)
(C) =AVERAGE (A1:A9,B1:B9)
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 📱Question :- निम्न में से कौन स्लाइड एनीमेशन का प्रकार है-
(A) फ्लैश वन्स (Flash once) - 📱Question :- निम्न में से किस फंक्शन द्वारा 8 वैल्यू प्राप्त होगी-
(A) ROUNDUP (8.4999,0)
(B) ROUNDDOWN (8.4999,0)
(C) ROUND (8.4999,0)
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- (b) व (c) दोनों ☑
(B) टाइपराइटर
(C) फ्लाई फ्रॉम टॉप (Fly From Top)
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 📱Question :- किसके प्रयोग से आप पूरा डॉक्यूमेंट सैलेक्ट कर सकते हैं-Ans- सैलेक्ट ऑल (Select all) ☑
- 📱Question :- कम्प्यूटर में साइज के अनुसार निम्न में से क्या बढ़ते क्रम में सही है-
माइक्रो कम्प्यूटर मिनी कम्प्यूटर मेनफ्रेम वा सुपर कम्प्यूटर
(A) छोटा, मध्यम, बड़ा, बहुत बड़ा - 📱Question :- ………… एक विशेष प्रकार के इफेक्ट्स (effects) होते हैं जो निर्धारित करते हैं कि कैसे आप एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड में जाएंगे-Ans- ट्रांजीशन ☑
- 📱Question :- कम्प्यूटर की सत्यता (Accuracy) बहुत अधिक होती है किसी कम्प्यूटर की सत्यता की मात्रा निर्भर करती है-
(A) डिजाइन - 📱Question :- विंडोज एक्स्प्लोरर एक फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम है। जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं-
(A) फाइल/फोल्डर के डिस्क पर उपस्थित ढांचे (structre) को देखने व बदलने के लिए
(B) फाइल व फोल्डर के कंटेंट को देखने व बदलने के लिए
(C) फाइल व फोल्डर को मूव,कॉपी व उनके नाम बदलने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 📱Question :- कम्प्यूटर की क्या समितताएं (Limitations) हैं-
(A) दिमाग का ना होना
(B) बिजली पर निर्भर होना
(C) वायरस प्रभावित
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 📱Question :- ……… LAN यूजर को कम्प्यूटर प्रोग्राम व डाटा शेयर करने की अनुमति देता है-Ans- फाइल सर्वर ☑
- 📱Question :- एक्सेल में बॉर्डर के प्रयोग से आप कर सकते हैं-
(A) सैल के ऊपर-नीचे व दोनों तरफ लाइन बना सकते हैं
(B) एक या अनेक सैल के एक तरफ से चारों तरफ लाइन बना सकते हैं
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों ☑ - 📱Question :- ….…… प्रिंट सर्वर द्वारा प्रयोग किया जाता है इसमें डाटा प्रिंटर को भेजने जाने की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित रखा जाता है-Ans- स्पूल (Spool) ☑
- 📱Question :- Win95/98 व XP में फाइल के नाम की लम्बाई कितनी होती है-Ans- 255 केरेक्टर तक सीमित ☑
- 📱Question :- ब्लूटूथ एक प्रकार का रेडियो इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन सिस्टम है यह कितनी दूरी तक अच्छी तरह काम करता है-
(A) 30 फीट - 📱Question :- Ctrl + * कुंजियां ……. के लिए प्रयोग की जाती हैं-Ans- प्रिंट ना होने वाले केरेक्टर को दिखाने या छुपाने के लिए ☑
- 📱Question :- हेंडआउट, स्पीकर नोट्स और आउटलाइन एक स्लाइड के वह भाग हैं, जिनका प्रयोग ……… उद्देश्य के लिए होता है-Ans- रेफरेंस (Refrence) ☑
- 📱Question :- मास्टर डॉक्यूमेंट बनाने से पहले इसे बदलना पड़ता है-Ans- आउट-लाइन व्यू में ☑
- 📱Question :- ……… वह नेटवर्क है जो कम्प्यूटर व अन्य डिवाइसों को एक छोटे भू-भाग (Geographical Area) में आपस में जोड़ता है; जैसे- घर, स्कूल, कम्प्यूटर लैब बिल्डिंग आदि-
(A) लोकल एरिया नेटवर्क - 📱Question :- सामान्यत: इनमें से क्या एक नई-तकनीक है जो वायरलेस connectivity प्रदान करती है-Ans- ब्लूटूथ ☑
- 📱Question :- ADSL का पूरा नाम है-Ans- एसीमेटिरिकल डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ☑
- 📱Question :- मैग्नीफायर बटन उपलब्ध होता है-
(A) प्रिंट प्रिव्यू टूलबार में - 📱Question :- ISDN ……… नेटवर्क का उदाहरण है-
Ans- सर्किट स्विचड (Circuit switched) ☑ - 📱Question :- अधिकतर वेब-आधारित डिवाइस एक स्टैंडर्ड का पालन करती है वह कहलाती है-Ans- वाई-फाई ☑
- 📱Question :- ……… टोपोलोजी में अगर कम्प्यूटर का नेटवर्क केबल टूट गया है तो पूरा नेटवर्क बंद हो जाएगा-
Ans- बस ☑ - 📱Question :- वर्ड के प्रिंट-डायलॉग बॉक्स में आप सैलेक्ट कर सकते हैं-
(A) रेंज के सभी पेजों को
(B) विषम पेज
(C) सम पेज
(D) उपरोक्त में से कोई भी
Ans- उपरोक्त में से कोई भी ☑ - 📱Question :- ……… फॉन्ट्स के पास Finishing स्ट्रोक्स होते हैं-Ans- सेरिफ (Serif) ☑
- 📱Question :- एक वर्ड फाइल को web page के रूप में सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे डॉक्यूमेन्ट के एक या अधिक भाग सम्मिलित हो-
(A) web browser के जरिए 'read' किया जा सकता है; जैसे-इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(B) HTML फॉर्मेट में सुरक्षित हो जायेगा
(C) इन्टरनेट पर सूचना संप्रेशित करने में सहायक है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 📱Question :- स्लाइड मास्टर में फुटर किस भाग में दिखाई देता है-Ans- पेज के नीचे की तरफ ☑
- 📱Question :- निम्न सैल की रेंज कैसे निर्धारित करेंगे-
C2’ C3’ C4’ C5’ D2’ D3’ D4’ D5’ E2’ E3’ E4’ E5
(A) C2 - E5
(B) C2’ E5
(C) C2 : E5
(D) C2 to E5
Ans- C2 : E5 ☑ - 📱Question :- विंडोज की फाइल व फोल्डर के नाम में निम्न में से किस कैरेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है-Ans-_ ☑
- 📱Question :- लोकल व सेंट्रल सरकार के बीच गैर-व्यापारिक संप्रेषण (Interaction) का व्यापारिक विभागों के बीच संप्रेषण……… मॉडल का भाग है-Ans- गवरमेंट टू बिजनेस (G2B) ☑
- 📱Question :- दुनिया का पहला गणना-यंत्र है-Ans- Abacus ☑
- 📱Question :- S/MIME इंटरनेट तकनीक का पूरा नाम है-Ans- सिक्योर मल्टीपर्पस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन ☑
- 📱Question :- क्लिप बोर्ड का कंटेंट को खाली करते समय ……… आपसे पहले पूछेगा कि आप सुनिश्चित है इसे करने के लिए-Ans- डिलीट ☑
100. 📱Question :- MOVE कमांड का उद्देश्य है-
(A) निर्धारित जगह पर एक या अधिक फाइलों को मूव करना
🤗🌹🌹Thanks for reading 🌹🌹🤗
☺️☺️Thanks for your support ☺️☺️
GalaxyGK
Search here
Please don't forget to join us
Facebook pages
IAS is my aim
YouTube
GalaxyGK
Share Us..
Thanks for your support..
We are try to doing our best and we believe that we can..