Important Computer Questions
- 🛰️Question- स्प्रेडशीट में डाटा कैसे व्यवस्थित होता है-
Ans- रो व कॉलम में ☑ - 🛰️Question- वर्ड डॉक्यूमेंट का कौन सा भाग रंगीन दिखाया जा सकता है-
Ans- सभी भाग ☑ - 🛰️Question- MS-वर्ड में कम-से कम जूम (zoom) किया जा सकता है-
Ans- 10% ☑ - 🛰️Question- अगर टेक्स्ट को मुख्य रूप से दिखाकर एडिट > कॉपी क्लिक किया जाये, तब क्या होगा-
Ans- टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा ☑ - 🛰️Question- निम्न में से किस व्यू में आप केवल टैक्स्ट से देख सकते हैं, ग्राफिक्स नहीं-
Ans- स्लाइड सॉर्टर ☑ - 🛰️Question- एक्सेल में चार्ट किस ऑप्शन के प्रयोग से बनाए जाते हैं
Ans- चार्ट-विजार्ड ☑ - 🛰️Question- MS-पावर पॉइंट में आउट लाइन व स्लाइड व्यू किस व्यू में दिखाई देता है-
Ans- नॉर्मल ☑ - 🛰️Question- फॉन्ट डायलॉग बॉक्स की शॉर्टकट कुंजी है-
Ans- Ctrl + D ☑ - 🛰️Question- Ctrl व Shift किस प्रकार की कुंजियां हैं-
(A) एडजस्टमेंट
(B) मोडीफायर
(C) फंक्शन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑ - 🛰️Question- सेंट्रल एलानमेंट की शॉर्टकट कुंजी है-
Ans- Ctrl + E ☑ - 🛰️Question- हेंड आउट मास्टर में निम्न में से किसके लिए स्थान होता है-
Ans- टाइटल ☑ - 🛰️Question- इंटरनेट का क्या प्रयोग है-
(A) सूचना का आदान-प्रदान
(B) जानकारी प्राप्त करना
(C) सूचना का प्रसारण
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 🛰️Question- URL का पूरा नाम क्या है-
Ans- यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर ☑ - 🛰️Question- एक डॉक्यूमेंट में टैक्स्ट लिखते समय सामान्यतः किसके बाद एंटर कुंजी का प्रयोग किया जाता है-
Ans- पैराग्राफ ☑ - 🛰️Question- वेब की भाषा क्या है-
Ans- Html ☑ - 🛰️Question- निम्न में से किसके प्रयोग से आप अपनी पहले से तैयार प्रेजेन्टेशन में स्लाइड जोड़ेंगे-
Ans- इंसर्ट, नयी स्लाइड ☑ - 🛰️Question- PPP का पूरा नाम है-
Ans- पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकोल ☑ - 🛰️Question- की-वर्ड है-
Ans- एक मुख्य खोजा जाने वाला शब्द ☑ - 🛰️Question- पावर-पॉइंट में हेडर व फुटर बटन इंसर्ट टेब के किस ग्रुप में मिलेगा-
Ans- टैक्स्ट ग्रुप ☑ - 🛰️Question- निम्न में से क्या इंटरनेट पर सूचना के आदान-प्रदान में सहायक है-
(A) ईमेल
(B) चैट
(C) न्यूज़ ग्रुप
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 🛰️Question- विभाजित होने वाले रो व कॉलम के अक्षर और नंबर कहलाते हैं-
Ans- सैल ऐड्रेस ☑ - 🛰️Question- वर्कशीट की मूल यूनिट जिसमें आप एक्सेल में डाटा प्रविष्ट (Enter) करते हैं, कहलाती है-
Ans- सैल ☑ - 🛰️Question- वर्ल्ड में स्प्लिट सैल कमांड ……… मेन्यू में दिखाई देती है-
Ans- टेबल ☑ - 🛰️Question- निम्न में से क्या सामान्यतः एक वेब पेज में मिलेगा-
Ans- हाइपरलिंक ☑ - 🛰️Question- कंप्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका मतलब वह प्रयोक्ता को डाटा ……… करने की सुविधा प्रदान करते हैं-
Ans- इनपुट ☑ - 🛰️Question- पॉवर-पॉइंट के किस व्यू में आप प्रेजेन्टेशन की प्रत्येक स्लाइड को Thumbnail के रूप में देख सकते हैं और जो स्लाइडों को पुनः व्यवस्थित (rearranging) करने में सहायक होता है-
Ans- स्लाइड सॉर्टर व्यू ☑ - 🛰️Question- दूसरी जगह स्थित website को खोजने में मदद करने वाली साइट किसके साथ रजिस्टरड (Registered) होनी चाहिए-
Ans- सर्च इंजन ☑ - 🛰️Question- वर्ड में टैक्स्ट की फॉर्मेटिंग करते समय निम्न में से किस ग्रुप का प्रयोग करेंगे-
Ans- कैरेक्टर, सैक्शन व पैराग्राफ ☑ - 🛰️Question- OMR का पूरा नाम है-
Ans- ऑप्टिकल मार्क रीडर☑ - 🛰️Question- CD-R का पूरा नाम है-
Ans- कॉम्पेक्ट डिस्क रीडएबल☑ - 🛰️Question- एक पावर-पॉइंट प्रेजेन्टेशन ……… है-
Ans- वेब पेज की तरह सेव की जा सकती है☑ - 🛰️Question- बाइनरी का मतलब है-
Ans- दो चीजें संभव है : बंद व चालू ☑ - 🛰️Question- किस प्रकार का नेटवर्क एक सीमित क्षेत्र में कम्प्यूटर डिवाइस व अन्य डिवाइस को जोड़ने के लिए कार्य करता है-
Ans- लोकल एरिया नेटवर्क ☑ - 🛰️Question- एक्सेल में ऑटो फॉर्मेट कमांड का उद्देश्य है-
(A) डाटा को एक व्यवसायिक व अच्छे तरह से दिखाना
(B) स्टैंडर्ड टेबल फॉर्मेट में से बॉर्डर, शेडिंग, फॉन्ट कलर व अन्य फॉर्मेटिंग को चुनना
(C) पूरी वर्कबुक में आसानी से फॉर्मेट लागू करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 🛰️Question- ……… एक अतिरिक्त प्रकार की कमांड का समूह है, जो मेन मेन्यू पर सैलेक्शन से कम्प्यूटर पर प्रदर्शित होती है-
Ans- सब मेन्यू ☑ - 🛰️Question- ASCII का पूरा नाम है-
Ans- अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज ☑ - 🛰️Question- पावर-पॉइंट विंडो में by default कौन से टूल बार दिखाई देते हैं-
Ans- मेन्यूबार, स्टैंडर्ड टूलबार, फॉर्मेटिंग टूलबार, ड्राइंग बार व स्टेटस बार ☑ - 🛰️Question- (27)10 का हेक्साडेसीमल नंबर है-
Ans- 1B ☑ - 🛰️Question- कस्टम एनीमेशन टास्क-पैनल के ड्रॉप डाउन मेन्यू के Add इफेक्ट में कौन-सा ऑप्शन दिखाई देता है-
Ans- एंटरेंस, एक्सिट, एहमफेंसिस व मोशन पाथ ☑ - 🛰️Question- निम्न में से कौन-सा Amazon.com के सभी वेब पेजों में लागू होता है-
Ans- वेबसाइट ☑ - 🛰️Question- आप सामान्यत: वर्ड में बॉर्डर का प्रयोग कहां करेंगे, जहां-
(A) किसी पैराग्राफ को महत्वपूर्ण दर्शाना हो
(B) पैराग्राफ के ऊपर व नीचे तथा दाएं-बाएं लाइन बनाना हो
(C) पैराग्राफ में अलग-अलग प्रकार के स्टाइल बॉक्स दर्शाना हो
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 🛰️Question- पेज-ब्रेक का प्रयोग किसलिए किया जाता है-
Ans- शुरुआत में एक नया पेज जोड़ने के लिए ☑ - 🛰️Question- स्पेम (spam) का संबंध किस विषय से है-
Ans- कम्प्यूटर ☑ - 🛰️Question- स्टेटस बार अलग-अलग प्रकार की कुंजियां दिखाता है-
(A) नम-लॉक कुंजी
(B) स्क्राल-लॉक कुंजी
(C) कैप्स लॉक कुंजी
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 🛰️Question- फॉर्मेटिंग टूलबार ऑप्शन लागू होते हैं-
(A) केवल पैराग्राफ के हिस्से पर
(B) केवल कैरेक्टर के हिस्से पर
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑ - 🛰️Question- मॉडम जुड़ा होता है-
Ans- मदरबोर्ड के साथ ☑ - 🛰️Question- HTTP का प्रयोग किया जाता है-
Ans- वेबपेज द्वारा ☑ - 🛰️Question- जब आप पहली व दूसरी स्लाइड को सैलेक्ट करके नई स्लाइड बटन पर क्लिक करेंगे तो क्या होगा-
Ans- तीसरे स्लाइड के जैसे एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी ☑ - 🛰️Question- रेंज के नाम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गलत है-
Ans- रेंज के नाम को सीधे फार्मूले के साथ प्रयोग करना संभव है ☑ - 🛰️Question- इंटरनेट एक्सप्लोरर का जांच करता कौन है-
Ans- माइक्रोसॉफ्ट ☑ - 🛰️Question- इंटरनेट पर प्रत्येक होस्ट कम्प्यूटर रखता है-
Ans- यूनिक IP ऐड्रेस ☑ - 🛰️Question- शेल क्या है-
Ans- यह एक कमांड अनुवादक (Interpreter) है ☑ - 🛰️Question- प्रोसेस प्रक्रिया को खत्म होने में लगा प्रति यूनिट समय कहलाता है
Ans- क्षमता (effeciency) ☑ - 🛰️Question- ARPANET किस दशक में बनाया गया था-
Ans- 1960 के ☑ - 🛰️Question- वर्चुअल मैमोरी है-
Ans- बहुत बड़ी मेन (मुख्य) मैमोरी का रूप दिखावा ☑ - 🛰️Question- निम्न में से किस फाइल एक्सटेंशन से पता लगेगा कि फाइल किसी मुख्य फाइल की बेक-अप कॉपी है
Ans- .bak ☑ - 🛰️Question- U.S. सरकार के किस विभाग ने इंटरनेट को शुरुआती स्तर पर बनाया था-
Ans- फौज विभाग ☑ - 🛰️Question- बेकअप क्या है-
Ans- सिस्टम इंफॉर्मेशन की कॉपी करना ☑ - 🛰️Question- निम्न में से किस ऑप्शन के प्रयोग द्वारा किसी ऑब्जेक्ट के रंग को उसके पुराने रंग में बदला जा सकता है-
Ans- ऑटो-मेटिक ☑ - 🛰️Question- एक सैल को किसके द्वारा परिभाषित किया जा सकता है-
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 🛰️Question- ई-मेल के लिए प्रयोग होने वाले स्टोरेज एरिया को कहते हैं-
Ans- एक मेल बॉक्स ☑ - 🛰️Question- छोटे व सुविधाजनक कम्प्यूटर जो यात्रा करने वालों के लिए उपयोगी होते हैं-
Ans- लैपटॉप ☑ - 🛰️Question- डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ है-
Ans- यह पहले से उपलब्ध टेलीफोन लाइन का प्रयोग करता है ☑ - 🛰️Question- एक प्रोग्राम जिसके द्वारा आप एक लिखित डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं व वापस जाकर आवश्यकतानुसार उसमें सुधार कर सकते हैं-
Ans- वर्ड-प्रोसेसर ☑ - 🛰️Question- वर्क बुक को सेव व सुरक्षित कर सकते हैं-
(A) आरक्षित पासवर्ड लिखकर
(B) पासवर्ड प्रोटेक्शन द्वारा
(C) केवल पढ़ने की सुविधा देकर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑ - 🛰️Question- डॉक्यूमेंट के प्रथम 5 पेजों को प्रिंट करने के लिए किस प्रिंट कमांड का प्रयोग करेंगे-
Ans- from……To…… ☑ - 🛰️Question- निम्न में से कौन-सी बार MS-वर्ड में उपलब्ध नहीं होती है-
Ans- फॉर्मूला बार ☑ - 🛰️Question- पहले सेव किए गए डॉक्यूमेंट को दोबारा से खोलने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है-
Ans- ओपन ☑ - 🛰️Question- एक्सेल में डाटा की बड़ी रेंज को एक टूल से सिलेक्ट करके जोड़ा जा सकता है, उस टूल को हम ……… कहते हैं-
Ans- ऑटो-सम ☑ - 🛰️Question- वर्क स्पेस से तात्पर्य है-
Ans- वर्कशीट का ग्रुप ☑ - 🛰️Question- MS- वर्ड में निम्न में से किस व्यू में ग्राफिक्स नहीं दिखते हैं-
Ans- नॉर्मल व्यू ☑ - 🛰️Question- सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है-
Ans- इन्स्टॉलेशन ☑ - 🛰️Question- समानार्थी (Synonym) शब्द ढूंढने के लिए आप वर्ड की किसी यूटिलिटी का प्रयोग करेंगे-
Ans- थीसोरस (Thesaures) ☑ - 🛰️Question- SPOOLED डिवाइस का उदाहरण है-
Ans- आउटपुट कार्यों का प्रिंट लेने के लिए प्रयोग होने वाले प्रिंटर ☑ - 🛰️Question- किस प्रकार की वेबसाइट पर मेम्बर्स एकत्रित हो सकते हैं, व सामान्य विषयों पर अपने विचार प्रकट कर सकते हैं-
Ans- वेब कम्यूनिटी ☑ - 🛰️Question- 1 K से 640 K की मैमोरी कहलाती है-
Ans- कन्वेन्शनल मैमोरी ☑ - 🛰️Question- TCP/IP का पूरा नाम है-
Ans- ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल ☑ - 🛰️Question- एक ट्री स्ट्रक्चर्ड फाइल डायरेक्ट्री सिस्टम है-
Ans- आसानी से संरक्षण अनुमति प्रदान करता है व फाइलों के नाम पुनः प्रदान करने की अनुमति देता है ☑ - 🛰️Question- केवल एक कार्य CPU व I/O डिवाइस को व्यस्त नहीं रख सकता है इस समस्या को दूर करने के लिए किस तकनीक को बनाया गया-
Ans- मल्टी-प्रोग्रामिंग ☑ - 🛰️Question- अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में किस प्रकार की डायरेक्ट्रीज का प्रयोग किया जाता है-
Ans- ट्री लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर ☑ - 🛰️Question- कंसोलिडेट डायलॉग बॉक्स में निम्न में से कौन-सा फंक्शन नहीं होता है-
Ans- प्रिंट (Print) ☑ - 🛰️Question- एक्सेल में एक संख्या को भाग देने के बाद उसके शेषफल को वापस प्राप्त करने के लिए किसका प्रयोग करते हैं-
Ans- MOD( ) ☑ - 🛰️Question- MS-एक्सेल में एक संपूर्ण कॉलम को सैलेक्ट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं-
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + Arrow key
(C) Ctrl + S
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑ - 🛰️Question- इंटरनेट है-
Ans- नेटवर्कों का एक बड़ा नेटवर्क ☑ - 🛰️Question- माउस की बायीं कुंजी को दबाकर स्लाइड के पास में मूव करने का क्या उद्देश होता है-
Ans- ड्रैगिंग (draging) ☑ - 🛰️Question- ऑर्गेनाइज़ेशन चार्ट ऑब्जेक्ट का आकार है-
(A) प्रेजेन्टेशन के डिजाइन पर निर्भर करता है व इसे बदला नहीं जा सकता है
(B) यह प्रेजेन्टेशन के डिजाइन पर निर्भर करता है, लेकिन इसे पावर-पॉइंट द्वारा बदला जा सकता है
(C) ऑर्गेनाइजेशन चार्ट में उपलब्ध टेक्स्ट पर निर्भर करता है
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- (b) व (c) दोनों ☑ - 🛰️Question- रूलर व गाइड के सम्बन्ध में निम्न में से क्या सकते हैं-
(A) रुलर व गाइड को चालू या बंद किया जा सकता है
(B) रूलर व गाइड, स्लाइड में ऑब्जेक्ट के स्थान निर्धारण में मदद करते हैं
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों ☑ - 🛰️Question- डॉक्यूमेंट के हेडर व फुटर को किस मेन्यू के प्रयोग से एडिट किया जा सकता है-
Ans- व्यू ☑ - 🛰️Question- टेलीफोन सिस्टम को निर्धारित किया जा सकता है-
Ans- Duplex and Symmetrical ☑ - 🛰️Question- वर्ड डॉक्यूमेंट मैं कौन से भागों का प्रयोग किया जाता है-
Ans- डॉक्यूमेंट के अंतर्गत विभिन्न ले-आउट और पेजों की अलग-अलग फॉर्मेटिंग अपनी इच्छानुसार करने के लिए डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए ☑ - 🛰️Question- वर्ड में टेबल में उपस्थित टैक्स्ट को वर्टिकल (vertical) प्रिंट करने के लिए आप क्या करेंगे-
Ans- फॉर्मेट मेन्यू से टैक्स्ट डायरेक्शन चुनेंगे ☑ - 🛰️Question- एक नयी एक्सेल वर्कबुक में कितनी शीट होती है-
Ans- 3 ☑ - 🛰️Question- किस कुंजी को दबाकर इंटरनेट एक्सप्लोरर में हिस्ट्रीबार को खोला जा सकता है-
Ans- Ctrl + H ☑ - 🛰️Question- ……… इथरनेट 1000Mbps गीगाबाइट के डाटा रेट को सपोर्ट करता है-
Ans- CAT5 ☑ - 🛰️Question- Thesaurus का प्रयोग किसलिए होता है-
Ans- समानार्थी व विपरीत शब्दों के लिए ☑ - 🛰️Question- निम्न में से क्या सुविधा MS-वर्ड में उपलब्ध नहीं है-
Ans- डाटा कंसोलिडेशन, गोल सीक, सिनेरियो, आदि टूल्स की उपलब्धता ☑ - 🛰️Question- वह मेन्यू आइटम जो फीके रंगों/ग्रे रंग द्वारा दर्शाए होते हैं वह बताते हैं कि मेन्यू-
Ans- वर्तमान कार्य के लिए वह मेन्यू उपलब्ध नहीं है ☑ - 🛰️Question- MS-वर्ड में कार्य करते समय आपको कार्य करना पड़ेगा-
(A) माउस के साथ
(B) की-बोर्ड के साथ
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों ☑ - 🛰️Question- अपने कम्प्यूटर के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर चुनते समय आप निम्न में से किस बात का ध्यान रखेंगे-
(A) जो सॉफ्टवेयर आप प्रयोग करना चाह रहे हैं वह कम्प्यूटर के अनुकूल हो
(B) वह महंगा हो
(C) यह आपके कम्प्यूटर के हार्डवेयर के अनुकूल हो
(D) (a) व (c) दोनों
Ans- (a) व (c) दोनों ☑ - 🛰️Question-……… एक B2B व्यापारिक नेटवर्क है जो व्यापारी तथा उनके ट्रेडिंग पार्टनर्स को आपस में जोड़ता है-
Ans- प्राइवेट ट्रेडिंग नेटवर्क ☑
💐💐Thanks for reading this 🏵️🏵️
GalaxyGK
Search here
Please don't forget to join us
Facebook pages
IAS is my aim
YouTube
GalaxyGK
Share Us..
Thanks for your support..
We are try to doing our best and we believe that we can..