कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न Computer questions for ccc exam etc

0









 🌹🌹Welcome to GalaxyGK 🌹🌹







1 Question 🖱️- एक वर्कशीट में सैलेक्ट किया जा सकता है-
(A) सम्पूर्ण वर्कशीट
(B) रो
(C) कॉलम
(D) उपरोक्त्त सभी
Ans- उपरोक्त्त सभी ☑










2 Question 🖱️- कॉपीराइट के निशान को बनाने की शॉर्टकट 'की' क्या है-Ans- Alt + Ctrl + C ☑



3 Question 🖱️- निम्न में से कौन सा भिन्न है-
(A) नॉर्टन (Norton)
(B) मकैफी (McAFee)
(C) इ-स्केन (eScan)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑



4 Question 🖱️-प्रिंटर का रिजॉल्यूशन मापा जाता है-Ans- डॉट्स/इंच (DPI) मे ☑



5 Question 🖱️- स्प्रेडशीट में जब कोई स्टेटमेंट गणनाए करता है वह कहलाता है-Ans- फॉर्मूला ☑



6 Question 🖱️- एक्सेल के किस भाग में आंकड़े वा फार्मूले लिखे जा सकते हैं-
Ans- फॉर्मूला बार ☑



7 Question 🖱️- फॉर्मेटिंग टूलबार पर फॉन्ट साइज टूल में सबसे बड़ा और सबसे छोटा फॉन्ट साइज उपलब्ध होता है-Ans- 8 और 12 ☑



8 Question 🖱️- MS-Word में पेज ब्रेक किया जा सकता है-Ans- निर्धारित स्थान पर कर्सर ले जाकर और Ctrl + Enter 'की' दबाने से ☑



9 Question 🖱️-नॉलेज (Knowledge) प्रोसेसिंग कॉन्सेप्ट है-Ans- चौथी पीढ़ी ☑



10 Question 🖱️- ग्राफिक्स package के प्रेजेंटेशन विश्लेषण में निम्न में से कौन-सा चार्ट सम्मिलित नहीं किया जाता-Ans- टेम्परेचर ☑



11 Question 🖱️- निम्न में से क्या एक स्लाइड के डिजाइन का भाग नहीं है-
(A) डिजाइन टेंप्लेट
(B) कलर स्कीम
(C) एनीमेशन स्कीम
(D) स्लाइड लेआउट
Ans- स्लाइड लेआउट ☑



12 Question 🖱️- Extended सलेक्शन मोड को कैसे बंद किया जा सकता है-Ans- दोबारा से Shift + F8 को दबाकर असक्रिय करके ☑



13 Question 🖱️- वर्कशीट के एक भाग की फॉर्मेटिंग को कॉपी करके वर्कशीट के दूसरे भाग में लागू करने के लिए-Ans- स्टैंडर्ड टूलबार में फॉर्मेट पेंटर बटन द्वारा ☑



14 Question 🖱️-पेन्टीयम 1 से 4 प्रोसेसर है-Ans- चौथी पीढ़ी के ☑



15 Question 🖱️- एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो किसी प्रोग्राम को मशीनी भाषा में बदलता है-Ans- कंपाइलर ☑










16 Question 🖱️- निम्न में से किस विधि द्वारा एक में सैल डाटा नहीं डाला जा सकता है-
(A) एरो कुंजी दबाकर
(B) टेब कुंजी दबाकर
(C) हेडर कुंजी दबाकर
(D) फॉर्मूला बार में एंटर कुंजी दबाकर
Ans- हेडर कुंजी दबाकर ☑



17 Question 🖱️- मैग्नेटिक डिस्क की स्टोरेज क्षमता निर्भर करती है-
(A) सतह की ट्रेक/इंच पर
(B) ट्रेक की बिट्स/इंच पर
(C) डिस्की की सतह पर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑





18 Question 🖱️-निम्न में से क्या एक स्लाइड में जोड़ा जा सकता है-
(A) एक वेब पेज
(B) एक ऑडियो क्लिप
(C) एक वीडियो क्लिप
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



19 Question 🖱️- एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक समय में एक ही प्रोग्राम के आदेशों को मशीनी भाषा में बदलता है-Ans- इंटरप्रेटर ☑



20 Question 🖱️- 1 MB बराबर है -Ans- 1024 KB ☑



21 Question 🖱️- निम्न में से कौन-सी एक कंप्यूटर भाषा नहीं है-
(A) हाई लेवल भाषा
(B) मीडियम लेवल भाषा
(C) लो लेवल भाषा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मीडियम लेवल भाषा ☑



22 Question 🖱️- डेडीकेटेड (Dedicated) कम्प्यूटर से क्या आशय है-Ans- जिससे केवल और केवल एक ही कार्य किया जाता हो ☑



23 Question 🖱️-निम्न में से कौन एक Bootable डिस्क है-Ans- एक डिस्क जो रैम में डोस को डालती है ☑



 24 Question 🖱️- कंप्यूटर का भाग है-
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) मेमोरी
(C) इनपुट व आउटपुट यूनिट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



25 Question 🖱️- फाइल का फोल्डर को नाम देने के लिए………'की' का प्रयोग किया जाता है-Ans- F2 ☑



26 Question 🖱️- निम्न में से कौन-सी भाषा कंप्यूटर द्वारा सीधे समझी जा सकती है और बिना किसी अनुवाद के-
(A) मशीनी भाषा



27 Question 🖱️- एक ऐसा एप्लीकेशन प्रोग्राम जो यूजर को एक नंबर बदलने की सुविधा प्रदान करता है व तुरंत ही बदले हुए नंबर की सूचना भी प्रदान करता है-Ans- स्प्रेडशीट ☑



28 Question 🖱️- निम्न में से किसके प्रयोग से एक प्रेजेंटेशन में नई स्लाइड जोड़ी जा सकती है-
(A) स्लाइड पैनल पर राइट क्लिक करके और नई स्लाइड चुनकर
(B) इंसर्ट मेन्यू में नई स्लाइड चुनकर
(C) टूलबार में स्लाइड बटन पर क्लिक करके
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



 29 Question 🖱️- क्लिपबोर्ड पर रखा पुराना डाटा कब तक सामान्य रहता है-
(A) जब तक कोई अन्य पाठ को कट न किया जाए
(B) जब तक कंप्यूटर बंद ना हो जाए
(C) जब तक कोई अन्य पाठ कॉपी ना किया जाए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



30 Question 🖱️-निम्न में से कौन सा एक भिन्न है-
(A) TFT- LCD
(B) LCD
(C) LED
(D) Printer
Ans- Printer ☑



31 Question 🖱️- WAN का पूरा नाम है-Ans- वाइड एरिया नेटवर्क ☑



32 Question 🖱️- कम्प्यूटर को चलाने के लिए निर्देश सुरक्षित होते हैं-Ans- रोम में ☑



33 Question 🖱️- एक स्लाइड की दूसरी कॉपी बनाने के लिए निम्न में से सबसे अच्छा तरीका क्या है-Ans- इंसर्ट मेन्यू से डुप्लीकेट स्लाइड चुनकर ☑



34 Question 🖱️- ड्रॉ टेबल टूल बटन आप कहां पाएंगे-Ans-टेबल व बॉर्डर टूल बार ☑



35 Question 🖱️- एक प्रिंटर की इमेज की क्वालिटी को मापा जाता है-Ans - डॉट्स/इंच ☑



 36 Question 🖱️- F8 कुंजी को दो बार दबाने से क्या सिलेक्ट होगा-Ans- एक शब्द ☑



 37 Question 🖱️- एक डॉक्यूमेंट में पेज नंबर लिखने की बहुत सी विधि हैं निम्न में से आप किसका प्रयोग करेंगे-
(A) इंसर्ट मेन्यू से पेज नंबर का प्रयोग



38 Question 🖱️-एक प्रिंटर जो डाटा को दबाव के साथ प्रिंट करता है तथा जिसमें सामने की ओर एक प्रिंटर रिबन लगा होता है-Ans- इंपैक्ट प्रिंटर ☑



39 Question 🖱️- निम्न में से किस ऑप्शन द्वारा MS वर्ड की फाइल को बंद किया जा सकता है-Ans- क्लोज ☑



40 Question 🖱️- फोल्डर के द्वारा आप क्या कर सकते हैं-Ans- डिस्क पर फाइलों को व्यवस्थित (organize) कर सकते हैं ☑



41 Question 🖱️- मैग्नेटिक टेप के विषय में सत्य है-Ans- यह प्लास्टिक रिबन है ☑



42 Question 🖱️- प्राइमरी मैमोरी के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है-
(A) कार्टेज टेब
(B) हार्डडिस्क
(C) ऑप्टीकल डिस्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑



43 Question 🖱️-निम्न में से कौन एक डायग्नोस्टिक सॉफ्टवेयर है-Ans- नोर्टन एंटीवायरस ☑



44 Question 🖱️- निम्न में से कौन-सी एक सबसे पुरानी स्प्रेडशीट का प्रकार है-Ans- VisiCalc ☑



45 Question 🖱️- FLASH है-Ans- सॉफ्टवेयर ☑










46 Question 🖱️- निम्न में से कौन-सी एक आउटपुट डिवाइस नहीं है-
(A) प्रिंटर
(B) मॉनीटर
(C) की-बोर्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- की-बोर्ड ☑



47 Question 🖱️-निम्न में से कौन सा एक भिन्न है-
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ए.एल.यू
(C) रजिस्टर
(D) प्रिंटर
Ans- प्रिंटर ☑



48 Question 🖱️- वर्ड प्रोसेसर के लिए निम्न में से कौन सा Graphics Solution है-
(A) क्लिप आर्ट



49 Question 🖱️- निम्न में से कौन एक C.P.U. का व्यापारिक नाम नहीं है-Ans- डेल ☑



50 Question 🖱️- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइंड व रिप्लेस के द्वारा आप कर सकते हैं-Ans- डॉक्यूमेंट का केवल टेक्स्ट रिप्लेस कर सकते हैं ☑



51 Question 🖱️- कम्प्यूटर भाषा में टोपोलाजी से तात्पर्य है-Ans- कम्प्यूटर नेटवर्क को व्यवस्थित करने से ☑



52 Question 🖱️- पैरा-ब्रेक के लिये MS-वर्ड में किस कुंजी का प्रयोग करेंगे-
(A) Enter



53 Question 🖱️- निम्न में से किसका प्रयोग एक ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन चैनल में किया जाता है-
(A) कोएक्सिएल केबल
(B) फाइबर ऑप्टिक केबल
(C) माइक्रोवेव सर्किट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



54 Question 🖱️- ऑफिस में एक वर्ड फाइल का एक्सटेंशन होता है-Ans- .doc ☑



55 Question 🖱️- ISP अपने आप में एक-दूसरे से किसके द्वारा जुड़े होते हैं-Ans- नेटवर्क एक्सिस पॉइंट (NAP) ☑



56 Question 🖱️- डॉट-मेट्रिक्स डेस्कजेट, इंकजेट, व लेज़र किस कम्प्यूटर पेरीफेरल के उदाहरण है-Ans- प्रिंटर ☑



57 Question 🖱️- फाइबर ऑप्टिक डाटा ट्रांसमिशन के प्रयोग से निम्न में क्या लाभ है-
(A) डाटा के चोरी की रोकथाम
(B) डाटा ट्रांसमिशन की तेज गति
(C) कम शोर होता है
(D) उपरोक्त्त सभी
Ans- उपरोक्त्त सभी ☑



58 Question 🖱️- दो कंप्यूटरों के बीच में संचार के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है-
(A) कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर
(B) प्रोटोकॉल
(C) कम्युनिकेशन हार्डवेयर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



59 Question 🖱️- बॉर्डर का प्रयोग किया जा सकता है-
(A) सेल
(B) पैराग्राफ
(C) टेक्स्ट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



60 Question 🖱️- फंक्शन ROUND (1343.45,–2) से प्राप्त होगा-Ans- 1300 ☑



61 Question 🖱️- कम्प्यूटर कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए आप किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे-Ans- पावर-पॉइंट ☑



62 Question 🖱️- डॉक्यूमेंट का दिखावा Appearance बदलना कहलाता है-Ans- फॉर्मेटिंग (Formatting) ☑



63 Question 🖱️- सबसे धीमी-मेमोरी है-Ans- DVD रोम ☑



64 Question 🖱️- Smiley………… नाम से भी जानी जाती है-Ans- इमोशन ☑



65 Question 🖱️- सर्वोत्तम कथन का चुनाव करें-(A) पत्र के प्रिंट के लिए मेल मर्ज का प्रयोग होता है
(B) पत्र व मेलिंग लेबल के प्रिंट के लिए मेल मर्ज का प्रयोग होता है
(C) मेल मर्ज एनवेलप (envelopes) के प्रिंट के लिए प्रयोग होता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



66 Question 🖱️- कम्पनी के कर्मचारियों की श्रेणी दर्शाने के लिए MS-पॉवर-पॉइंट में आप किस ले-आउट का प्रयोग करेंगे-Ans- ऑर्गेनाइजेशन चार्ट ☑



67 Question 🖱️- विंडोज की बैकग्राउंड स्क्रीन व मुख्य भाग जहां आप फाइल, फोल्डर का प्रोग्राम्स को व्यवस्थित कर सकते हैं-Ans- डेस्कटॉप ☑



68 Question 🖱️- मेमोरी का वह भाग या डिस्क जो दूसरों द्वारा भेजें हुए संदेशों को सुरक्षित करती है कहलाती है-Ans- मेल बॉक्स ☑



69 Question 🖱️-टेलीफोन लाइन में किस प्रकार के नेटवर्क का प्रयोग होता है-
(A) WAN



70 Question 🖱️- किसका प्रयोग सर्वर के नाम व उसके आई.पी ऐड्रेस की मेपिंग के लिए किया जाता है-Ans- DNS ☑



71 Question 🖱️- कम्यूनिकेशन पोर्ट का प्रयोग होता है-Ans- दूसरे कम्प्यूटर से कम्यूनिकेशन के लिए ☑



72 Question 🖱️- एयरलाइन रिज़र्वेशन सिस्टम उदाहरण है-
Ans- रियल टाइम प्रोसेसिंग ☑



73 Question 🖱️- 1 MB बराबर है-Ans- 1024 KB ☑



74 Question 🖱️- माउस……… सामान्यता एक तीर के निशाने के रूप में दिखाई देता है-
Ans- पॉइंटर ☑



75 Question 🖱️- जब कम्प्यूटर प्रारंभ होता है व मुख्यतः जब डिस्क से ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है, वह कहलाता है-Ans- बूट-स्ट्रैप ☑



76 Question 🖱️- एक ब्राउज़र है-Ans- इंटरनेट पर वेब पेजों के प्रयोग के लिए एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम ☑










 77 Question 🖱️- कम्प्यूटर में ध्वनि (Sound) चलाने व सुनने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है-Ans- साउंड कार्ड व स्पीकर ☑



78 Question 🖱️- ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य रूप से किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है-Ans- सिस्टम ☑



79 Question 🖱️- …….…एक टेक्स्ट व विभिन्न रंगों द्वारा पहले से तैयार एक फॉर्मेट है-
Ans- टेंप्लेट ☑



80 Question 🖱️- किसका प्रयोग लेटर व लेबल के जैसे डॉक्यूमेंट समूह को बनाने के लिए किया जाता है-Ans- मेल मर्ज ☑
Q.37- किस विकल्प के साथ आप ड्राइंग-टूलबार को सक्रिय कर सकते हैं-Ans- व्यू-टूलबार-ड्राइंग ☑



81 Question 🖱️- प्लोटर है-Ans- ड्राइंग व ग्राफिक्स के लिए प्रयोग होने वाला एक आउटपुट डिवाइस ☑



82 Question 🖱️- LINUX किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है-Ans- सिस्टम सॉफ्टवेयर ☑



83 Question 🖱️- किस विकल्प के द्वारा स्पेलिंग व ग्रामेटिकल त्रुटियों की जांच की जा सकती है-Ans- स्पेलिंग एंड ग्रामर ☑



84 Question 🖱️- WAN के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-Ans- एक बड़े भू-भाग (Geographical Area) में डाटा के संचार के लिए प्रयोग होने वाला नेटवर्क ☑



85 Question 🖱️- निम्न में से कौन-सा एक Financial फंक्शन नहीं है-
(A) FV( )
(B) NPV ( )
(C) SUM( )
(D) PMT( )
Ans- SUM( ) ☑



86 Question 🖱️- निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का सामान्य फीचर नहीं है-Ans- विंडोज ☑



87 Question 🖱️- जब नेटवर्क पर जुड़ा हुआ कंप्यूटर संसाधनों (resourse) को दूसरे कंप्यूटर के प्रयोग करने के लिए शेयर करता है,……… कहलाता है-Ans- सर्वर ☑



88 Question 🖱️- निम्न में से कौन सा कथन असत्य है-
(A) विंडोज XP एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
(B) लाइनेक्स माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया व बेंचा जाता है
(C) फोटोशॉप ग्राफिक्स के लिए प्रयोग होने वाला एडोब का सॉफ्टवेयर है
(D) लाइनेक्स एक फ्री व ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
Ans- लाइनेक्स माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया व बेंचा जाता है ☑



89 Question 🖱️- FDDI का पूरा नाम है-Ans- फाइबर डिस्ट्रीब्यूटेड डाटा इंटरफेस ☑



90 Question 🖱️- Save As डायलॉग बॉक्स का प्रयोग होता है-
(A) फाइल को प्रथम बार सेव करने के लिए
(B) फाइल को किसी अन्य नाम से सेव करने के लिए
(C) फाइल को वर्ड के अलावा किसी अन्य फॉर्मेट में सेव करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑



91 Question 🖱️- कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाली IC चिप बनी होती है Ans- सिलिकॉन ☑



92 Question 🖱️- निम्न में से कौन एक संचार का माध्यम नहीं है-
(A) मॉडम (Modem)



93 Question 🖱️- प्रेजेंटेशन में इच्छित (Desired) स्लाइड किसके प्रयोग से सैलेक्ट किया जा सकता है-Ans- Ctrl ☑



94 Question 🖱️- निम्न में से किस इफेक्ट के प्रयोग द्वारा स्लाइड में इमेज व अन्य ऑब्जेक्ट को मूवमेंट प्रदान की जाती है-Ans- एनीमेशन ☑










95 Question 🖱️- टेम्पररी ई-मेल सुरक्षित होता है-Ans- ड्राफ्ट में ☑



96 Question 🖱️- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी चीज को कट करने के लिए किस शॉर्टकट का प्रयोग होता है-Ans- Ctrl + X ☑



 97 Question 🖱️- माउस, ट्रैकबॉल व जॉयस्टिक उदाहरण हैं-Ans- पॉइंटिंग डिवाइस ☑



98 Question 🖱️- एक नंबर सिस्टम जो कम्प्यूटर प्रणाली का मूल है-Ans- बाइनरी सिस्टम ☑

99 Question 🖱️- प्रोग्राम की गति बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है-Ans- डिस्क फ्रागमेंटर ☑





     🌷🌼🌹Thanks for reading 🌷🌼🌹







GalaxyGK


Search here








Please don't forget to join us


Facebook pages


IAS is my aim




YouTube


GalaxyGK










Share Us..












Thanks for your support..
We are try to doing our best and we believe that we can..


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top