Unique Fact cricket Test, World Cup,

0

Unique Fact cricket, test, World Cup



सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्हें तीसरे अंपायर के निर्णय से रन आउट करार दिया गया था।



2003 में शोएब अख्तर ने पहली बार क्रिकेट इतिहास की सर्वाधिक गति, जो कि 100 mph थी, से गेंद फेंकी थी।



  1987 में ओवरों की संख्या 60 से घटाकर 50 कर दी गई थी। इस वर्ल्ड कप की भारत और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रुप से मेजबानी की गई थी और दोनों ही देशों में दिन में होने वाली रोशनी के कम समय के चलते यह निर्णय लिया गया था।



वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी। पहले वर्ल्ड कप में आठ टीमों के बीच में कुल 15 मैच हुए थे।



खिलाड़ियों के कपड़ो को उनके नाम सहित रंगीन 1992 में किया गया।



- सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में 8 बार मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीत चुके हैं।



- रिकी पोटिंग ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 46 मैच खेले हैं।

- 1975 में खेले गए वर्ल्ड कप में पूर्व अफ्रीका की टीम भी शामिल थी।



- 1979 के वर्ल्ड कप में पूर्व अफ्रीका के स्थान पर कनाडा की टीम ने हिस्सा लिया।

1992 के वर्ल्ड कप में बॉल का रंग लाल से बदलकर सफेद कर दिया गया था।

1992 के वर्ल्ड कप के साथ श्रीलंका ऐसी पहली टीम बनी जिसने 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के साथ हुए इस मैच में श्रीलंका को 313 रनों का पीछा करना था।







Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top