v ऐसे अनोखा तथ्य जिन्हें पढ़ कर आप हैरान हो जायेगे
v ,1 अनोखा तथ्य. तर्पिण्डो मछली 60 बोल्ट तक कर्रेंट पैदा करती है जो आप के लिए भी खतरनाक है। ।
v 2 अनोखा तथ्य . आप FACEBOOK पर :p नही लिख सकते न तो comment में न तो पोस्ट में
v क्योंकि ये इमोजी बन जायेगा। :
p without space
v 3 अनोखा तथ्य . एक समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है.
v 4 अनोखा तथ्य , ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है.
v 5 अनोखा तथ्य . कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
v 6 अनोखा तथ्य , 1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई.
v 7 अनोखा तथ्य . 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊँचा होता.
v 8 अनोखा तथ्य . टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थीं.
v 9 अनोखा तथ्य . सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
v 10 अनोखा तथ्य . हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.Facts
v 11 अनोखा तथ्य , दुनिया में घूमने के लिए पसंद किये जाने वाले शहरों में पेरिस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं.
v 12 अनोखा तथ्य , इंसानी शरीर की चमड़ी को अगर समतल फैलाया जाए तो यह 20 स्क्वायर फ़ीट जगह को घेर लेगी.
v 13 अनोखा तथ्य . दिन में एक बार चांदी के ग्लास में पानी ज़रूर पीएं. इससे गुस्सा कम आता हैं.
v 14 अनोखा तथ्य , मिस्त्र के पिरामिडों का वास्तविक रंग सफेद था. समय के साथ उनका रंग मटमैला हो गया.
v 15 अनोखा तथ्य . काले रंग के लोगो को कम दिल का दौरा पड़ता हैं.
v 16 अनोखा तथ्य , महिलाएं सामान्य तौर पर ऐसे सवाल पुछती हैं जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप सच ही बोल दे ।
v 17 अनोखा तथ्य . फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.
v 18 अनोखा तथ्य . वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है.
v 19 अनोखा तथ्य . नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.
v 20 अनोखा तथ्य . धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.
v 21 अनोखा तथ्य . . रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
v कह दें ।
v 22 अनोखा तथ्य . आप जिस लिफ्ट में हैं और वो नीचे गिर रही है तो आप लिफ्ट के बीच में लेटकर खुद को बचाएं.
v 23 अनोखा तथ्य . . सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है.
v 24 अनोखा तथ्य . . औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दे दिए जाते हैं.
v 25 अनोखा तथ्य . आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.
v 26 अनोखा तथ्य . . Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
v 27 अनोखा तथ्य . . शहद एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिष्ट था. बस उसे थोड़ा गरम करने की जरूरत थी.
v 28 अनोखा तथ्य . . एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
v 29 अनोखा तथ्य . जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है.
v 30 अनोखा तथ्य . तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
v 31 अनोखा तथ्य . 1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.
v 32 अनोखा तथ्य . मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
v 33 अनोखा तथ्य . औसतन एक आदमी अपनी ज़िन्दगी के 14 दिन ट्रैफिक सिग्नल पर बिता देता हैं
v 34 अनोखा तथ्य . पैदल चलते समय लगभग 10% समय हमारी आंखे बंद रहती हैं.
v 35 अनोखा तथ्य . अगर आप मकड़ी को जलाओगे तो वह बारूद की तरह फट जाएगी.
v 36 अनोखा तथ्य . दुनिया में हर 60 आदमियों पर एक AK-47 हैं.
v 37 अनोखा तथ्य . एक हिप्पोपोटेमस अपना मुँह 180 डिग्री तक खोल सकता है ।
v 38 अनोखा तथ्य . दुनिया में 6800 अलग-अलग भाषाएँ हैं
v 39.अनोखा तथ्य . छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
v 40 अनोखा तथ्य . अब तक दुनिया में कोई भी कुत्ता 29 साल से ज्यादा नही जिया हैं.
v 41 अनोखा तथ्य . . एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
v 42 अनोखा तथ्य . अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.
v 43 अनोखा तथ्य . एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
v ..... (^^).जो लोग ऊपर वाला तथ्य पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेंगे.
v 44 अनोखा तथ्य . अगर आप जोर से छींकें तो आप अपनी पसली तुड़वा सकते हैं.
v 45 अनोखा तथ्य . अमेरिका में सैकड़ों लोगों का नाम ABCDE है.
v 46 अनोखा तथ्य . सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
v 47 अनोखा तथ्य . पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट खा जाते हैं.
v 48 अनोखा तथ्य . आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
v 49 अनोखा तथ्य . सपने में देखने वाले हर चेहरे से हम एक बार जरूर मिले होते हैं.
v 50 अनोखा तथ्य . दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था, वो भी लकड़ी से.
v 51 अनोखा तथ्य . प्रिटिंग प्रेस के आविष्कार के बाद Comma (,) का प्रयोग अनिवार्य हो गया.
v 52 अनोखा तथ्य . पहले साल में कोका-कोला की कुल 25 बॉटल ही बिकी थीं. यह एक अच्छा उदाहरण है कि असफलता मिलने पर काम को बंद नहीं करना चाहिए.
v 53 अनोखा तथ्य . तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं.
v 54 अनोखा तथ्य . रमन मैगनेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता हैं.
v 55 अनोखा तथ्य . भारत में हर साल अमेरिका से दोगुने इंजीनियर बनते हैं.
v 56 अनोखा तथ्य . आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
v 57 अनोखा तथ्य . उँगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.
v 58 अनोखा तथ्य . आप 300 हड्डियों के साथ जन्म लेते हैं, पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड्डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
v 59 अनोखा तथ्य . एक औसतन इंसान दिन में 10 बार हंसता है.
v 60 अनोखा तथ्य . दुनिया के अधिकतर serial killer November महीने में पैदा हुए हैं.
v 61 अनोखा तथ्य . “Rhythm”( रिदम) vowel के बिना इंग्लिश का सबसे बड़ा शब्द है.
v 62 अनोखा तथ्य . .‘TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
v 63 अनोखा तथ्य . ‘Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
v 64 अनोखा तथ्य . एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन.
v 65 अनोखा तथ्य . इंग्लिश के शब्द ‘therein’ से दस सार्थक शब्द निकाले जा सकते है ।
v 66 अनोखा तथ्य . Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.
v 67 अनोखा तथ्य . ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
v 68 अनोखा तथ्य . पुरूषों की shirts के बटन right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
v 69 अनोखा तथ्य . जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है.
v 70 अनोखा तथ्य . अगर आप हेडफोन का एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब होता है कि आपके कानों में बैक्टिरिया 700 गुना तक बढ गये हैं.
v 71 अनोखा तथ्य . नोट कागज का नहीं बल्कि कॉटन का बनता है.
v 72 अनोखा तथ्य . 80 प्रतिशत लोग अपनी रातों को पुराने संवाद याद करते हुए बिताते हैं और सोचते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए था.
v 73 अनोखा तथ्य . लड़कियों को वो लड़के बिल्कुल पसंद नही जो दुसरो की चुगली करते है ।
v 74 अनोखा तथ्य . चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएँ हाथ मुड़ते हैं.95.फेसबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान Facemash नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम Facebook कर दिया गया.
v 75 अनोखा तथ्य . Abraham Lincoln जब depression(अवसाद) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले.
v 76 अनोखा तथ्य . लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
v 77 अनोखा तथ्य . हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
v 78 अनोखा तथ्य . आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.
v 79 अनोखा तथ्य . हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
v 80 अनोखा तथ्य . ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं वे इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं.
v Spades (हुकुम) – किंग डेविड
v Clubs (चिड़ी) – सिकंदर महान
v Hearts (पान) – शारलेमेन
v Diamonds ( ईंट) – जूलियस सीज़र
v 81 अनोखा तथ्य . लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
v 82 अनोखा तथ्य . महिलाएं हर रोज औसतन 20,000 शब्द बोलती हैं, जो पुरुषों के औसत से एक हज़ार-दो हज़ार नहीं 13000 शब्द ज्यादा है.
v 83 अनोखा तथ्य . 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में 5 में से 4 औरतें होती हैं.
v 84 अनोखा तथ्य . जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
v 85 अनोखा तथ्य . कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
v 86 अनोखा तथ्य . इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिनट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
v 87 अनोखा तथ्य . पुरुष दिन भर में 6 बार झूठ बोलते हैं, महिलाओं से दोगुना अधिक.
v 88 अनोखा तथ्य . हर 90 सेकंड में गर्भावस्था या बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती है.
v 89 अनोखा तथ्य . Mercury planet पर 1 दिन दो साल लम्बा होता है.
v 90 अनोखा तथ्य . दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।
v 91 अनोखा तथ्य . व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।Facts
v 92 अनोखा तथ्य . इटली में लोग नये साल पर लाल अंडरवियर को पहनना लकी मानते हैं.
v 93 अनोखा तथ्य . जो लोग जितना ज्यादा धूम्रपान करते हैं उनके बाल जल्द ही Grey रंग के होते चले जाते हैं.
v 94 अनोखा तथ्य . 55% लोग "उबासी" शब्द पढ़ने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते हैं.
v 95 अनोखा तथ्य . दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिये फायदेमंद होता है. इससे आप रचनात्मक बनते हैं.
v 96 अनोखा तथ्य . गोल्डफिश अपनी आंखे कभी भी बंद नही करती हैं.
v 97 अनोखा तथ्य . जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
v 98 अनोखा तथ्य . हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |
v 99 अनोखा तथ्य . एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल लगभग 2 लाख किलोमीटर चलता है.
v 100 अनोखा तथ्य . भास्कराचार्य ने खगोल शास्त्र के कई सौ साल पहले पृथ्वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्वी को 365258756484 दिन का समय लगता है।
v 101 अनोखा तथ्य . वाराणसी, विश्व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।
v 102 अनोखा तथ्य . आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था.
v 103 अनोखा तथ्य . Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है.
v 104 अनोखा तथ्य . हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.
v 105 अनोखा तथ्य . भारत 17वीं शाताब्दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्य आने से पहले सबसे सम्पन देश था। क्रिस्टोफर कोलंबस भारत की सम्पनता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज लिया।
v 106 अनोखा तथ्य . संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.
v 107 अनोखा तथ्य . . 70% फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है.
v 108 अनोखा तथ्य . कुर्सी पर बैठ कर अपने दाएं पैर से गोला बनाइये और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में 6 लिखिए , आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी.
v 109 अनोखा तथ्य . मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी.
v 110 अनोखा तथ्य . चींटियाँ कभी सोती नहीं हैं.
v 111 अनोखा तथ्य . कोका-कोला शुरू में हरे रंग का हुआ करता था.
v 112 अनोखा तथ्य . हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते हैं.
v 113 अनोखा तथ्य . .मुहम्मद दुनिया का सबसे common name है.
v 114 अनोखा तथ्य . अफजल खान की एक बीवी ने उसे शिवाजी की शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क गया कि उसने अपनी सारी 63 बीवीयो को मार कर एक कुएं में फिंकवा दिया.
v 115 अनोखा तथ्य . अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसके छिलके के बराबर होगा .
v 116 अनोखा तथ्य . टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जबकि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.
v 117 अनोखा तथ्य . बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000 रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये.
v 118 अनोखा तथ्य . अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जापानी प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी.
v 119 अनोखा तथ्य . चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.खींचती अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं.
v 120 अनोखा तथ्य . चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है. यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं.
v 121 अनोखा तथ्य . दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी आखो का रंग हरा हैं.
v 122 अनोखा तथ्य . बुद्धिमान लोग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.
v 123 अनोखा तथ्य . महिलाओं में अक्सर आयरन की कमी हो जाती है लेकिन अगर आप हरी मिर्च खाने के साथ रोज खाएंगी तो आपकी यह कमी भी पूरी हो जाएगी.
v 124 अनोखा तथ्य . एक इंसान लगभग 6 सैकेंड तक जम्हाई लेता हैं.
v 125 अनोखा तथ्य . Guinness Book Of World Records में दर्ज नामों में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर हैं.
v 126 अनोखा तथ्य . धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
v 127 अनोखा तथ्य . Octopus के तीन दिल होते हैं.
v 128 अनोखा तथ्य . सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाज करते हैं.
v 129 अनोखा तथ्य . Blue Whale एक साँस में 2000 गुब्बारों जितनी ह84. Blue Whale एक साँस में 2000 गुब्बारों जितनी हवा खींचती और बाहर निकालती है.
v 130 अनोखा तथ्य . मछलियों की यादाश्त सिर्फ कुछ सेकंड्स की होती है.
v 131 अनोखा तथ्य . पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.
v 132 अनोखा तथ्य . कंगारु उल्टा नही चल सकते.
v 133 अनोखा तथ्य . चीन में आप किसी व्यक्ति को 100 रूपया प्रति घंटा देकर अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.
v 134 अनोखा तथ्य . 52,000 टन सोना अभी भी जमीन के भीतर है जिसकी कीमत 2 ट्रिलियन डॉलर हैं.
v 135 अनोखा तथ्य . मनुष्य की आईब्रो हर दो महीने में बदलती रहती हैं.
v 136 अनोखा तथ्य . Copy और Paste की खोज Larry Tesler ने की थी.
v 137 अनोखा तथ्य . गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते है ।
v 138 अनोखा तथ्य . लंदन में 72 अरबपति रहते हैं, जो किसी भी शहर से सबसे ज्यादा हैं.
v 139 अनोखा तथ्य . भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं.
v 140 अनोखा तथ्य . दुनिया को आई फोन से परिचित कराने वाले इस्टिव जॉब्स की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगा था।
v 141 अनोखा तथ्य . . ठन्डे पानी की अपेक्षा गरम पानी ज्यादा तेजी से ice में convert होता है. इसे Mpemba effect कहते हैं.
v 142 अनोखा तथ्य . ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था.
v 143 अनोखा तथ्य . ठन्डे पानी की अपेक्षा गरम पानी ज्यादा तेजी से ice में convert होता है. इसे Mpemba effect कहते हैं.
v 144 अनोखा तथ्य . कोई अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता.
v 145 अनोखा तथ्य . आप अपनी जीभ से अपनी नाक नही छु सकते
v ऊपर पढ़ने के बाद 50 percent लोग जरूर ट्राय करेगें।
अगर आप को पसंद आये तो शेयर जरूर करें ।
♥ ♡ Thanks to come here ♡♥
☆★ Please come again ★☆
■ Don't forget to ○ share and ● subscribe ■
. इस तथ्य में जरूरी नही। की सारे सच हो इस मे कुछ गलत भी हो सकते है
हम इस तथ्यो के सच्चाई के बारे में कोई दावा नहे करते है।
Like us on Facebook..
IAS is my AIM
Subscribe Us...